ट्यूनीशिया में झड़प, 200 से ज्यादा घायल

ट्यूनीशिया में झड़प, 200 से ज्यादा घायल

सिलियाना (ट्यूनीशिया) : ट्यूनीशिया के दक्षिण पश्चिमी शहर सिलियाना में सुरक्षा बलों और हजारों प्रदर्शनकारियों के बीच दूसरे दिन हुई झड़प में 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सिलियाना के एक अस्पताल से जुड़े सूत्रों ने कल बताया कि लगभग 206 लोग झड़प में घायल हुए हैं और उनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। इनमें से 19 लोगों की आंखों में चोट आयी है और उनमें से कुछ को ट्यूनिस के एक क्लीनिक में इजाज के लिए भेजा गया है।

कल हजारों प्रदर्शनकारी सिलियाना शहर के गवर्नर अहमद एज्जिन महजौबी के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। सिलियाना ट्यूनिस से दक्षिण में 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कृषि आधारित अर्थव्यवस्था वाला गरीब इलाका है।

प्रदर्शनकारी साथ ही आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए धनराशि और पिछले साल अप्रैल में अशांति के दौरान हिरासत में लिए गए 14 लोगों की रिहाई की मांग कर रहे थे। इसी तरह की आर्थिक शिकायतों ने ट्यूनीशिया में अरब क्रांति को हवा दी थी जिससे वहां के तत्कालीन राष्ट्रपति जेन अल अबिदीन बेन अली को पिछले साल सत्ता छोड़नी पड़ी थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 29, 2012, 11:04

comments powered by Disqus