Last Updated: Saturday, August 24, 2013, 11:35
बीजिंग : चीन में ट्रामी तूफान से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। अकेले देश के मध्य हुनान प्रांत में ट्रामी तूफान से 3.61 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। इस साल चीन में आया यह 12वां तूफान है। प्रांतीय मौसम विभाग ने एक बयान में कहा कि तूफान की वजह से हुनान के दक्षिणपूर्वी एवं पूर्वी क्षेत्रों में तूफानी बारिश हुई। जिक्शिंग शहर में सर्वाधिक 281.6 मिलीमीटर बारिश हुई।
स्थानीय सरकार ने कहा कि बारिश से 14 काउंटी, शहर और जिलों में तबाही हुई जिससे 3.61 लाख स्थानीय लोग प्रभावित हुए और इनमें से 30,900 लोगों को अपने इलाके खाली करने पड़े। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने अपनी खबर में बताया कि तूफान से 13,350 हेक्टेयर की फसल बर्बाद हो गयी और 150 घर क्षतिग्रस्त हो गए। भारी बारिश से कई स्थानीय नदियों में पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है और कुछ का पानी बड़े जलाशयों में छोड़ना पड़ा।
नागरिक मामलों के मंत्रालय ने कहा कि ट्रामी तूफान से दक्षिणपूर्वी तटीय प्रांत, झेजियांग और फुजियान भी प्रभावित हुए। यहां के 14 लाख लोग तूफान से प्रभावित हुए और 3,51,000 लोगों को दूसरी जगहों पर जाना पड़ा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 24, 2013, 11:35