Last Updated: Wednesday, January 4, 2012, 05:05
लंदन : पेरिस के निकट एक ट्रेन से एक सूटकेस में 20 किलोग्राम सोने की छड़ मिली हैं जिसकी कीमत करीब 10 लाख डॉलर है। अब तक इस रहस्यमय बैग पर दावा करने के लिए कोई नहीं आया है।
गत गुरुवार को मैसी पलाइस्यू स्टेशन पर आरईआर ट्रेन में संदिग्ध बैग मिलने पर एक कर्मचारी ने बम निरोधक दस्ते को बुलाया था। इसके बाद बैग में सोना होने का पता लगा।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 4, 2012, 10:35