Last Updated: Friday, January 13, 2012, 04:22
वाशिंगटन : अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा भी माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पधार चुकी हैं। ट्विटर से जुड़ने के कुछ ही घंटे में उनसे संबद्ध होने वाले लोगों यानी उनके फॉलोवर्स की संख्या 1,00,000 को पार कर गई।
एटमिशेलओबामा का पहला ट्वीट था -‘हम आज एटमिशेलओबामा की शुरूआत से उत्साहित हैं क्योंकि अब आप प्रथम महिला मिशेल ओबामा और राष्ट्रपति के प्रचार अभियान से नये तरीके से जुड़ सकते हैं।’ दूसरे ट्वीट से स्पष्टीकरण दिया गया कि इस एकाउंट का प्रबंधन ‘ओबामा कैंपेन’ करेगा। इससे संकेत मिलता है कि इसका इस्तेमाल अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के इस पद पर पुनर्निर्वाचन संबंधी प्रचार में किया जाएगा।
अगला ट्वीट खुद मिशेल का था जिसमे लिखा था- ‘गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आप सभी का धन्यवाद। आप लोगों के साथ जुड़े रहना चाहती हूं।’ दिन के खत्म होने के समय मिशेल ने दूसरा ट्वीट किया- ‘कुछ ऐसी बातें जो मेरे दिल की करीब हैं, एमएलके मार्टिन लूथर किंग डे ऑफ सर्विस। क्या आप सोमवार को मेरे साथ समुदायिक सेवा करेंगे?’
मिशेल अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के चुनाव अभियान को संभाल रहे जिम मेसिना और व्हाइट हाउस के अधिकारिक एकाउंट समेत फिलहाल मात्र पांच लोगों को फॉलो कर रही हैं। और हां, अपने पति को तो वह फॉलो कर ही रही हैं। बराक ओबामा से जुड़े लोगों की संख्या 1.1 करोड़ से अधिक है। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 13, 2012, 09:53