Last Updated: Tuesday, December 6, 2011, 10:12
डरबन : भारत पर कानूनी रूप से कार्बन उत्सर्जन कटौती को स्वीकार करने के बढ़ते दबाव को देखते हुए पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन ने मंगलवार को जलवायु परिवर्तन वार्ता का मुख्य तत्व समानता होने पर जोर दिया।
नटराजन ने डरबन में संयुक्त राष्ट्र जलवायु वार्ता समारोह से इतर कहा कि समानता पर आधारित पहल के बगैर हम समस्या का समाधान नहीं कर सकते।
उन्होंने कहा कि जो भी आधार हम तैयार करें और जिसे प्रोत्साहित करें उसे इन्हीं आधारभूत सिद्धांतों पर आधारित होना चाहिए। नटराजन ने कहा कि भारत का रुख स्पष्टता, निरंतरता पर आधारित होगा।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 6, 2011, 17:59