Last Updated: Monday, December 12, 2011, 11:59
तेहरान : ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा पर संसद की स्थाई समिति ने सोमवार को कहा कि वह अमेरिकी ड्रोन विमान की अभियांत्रिकी में बदलाव करेगी। उसने कहा कि ईरानी इंजीनियर इस विमान में प्रयुक्त साफ्टवेयर को समझने के अंतिम चरण में पहुंच गए हैं।
ईरान के सरकारी न्यूज चैनल की वेबसाइट के मुताबिक परवेज सोरोउरी ने कहा कि हमारा अगला कदम विमान की आभियांत्रिकी में बदलाव करना है।
वेबसाइट ने उनके हवाले से कहा है कि निकट भविष्य में हम बड़ी संख्या में ऐसे विमान का उत्पादन कर सकेंगे। ईरान के इंजीनियर आभियांत्रिकी में बदलाव करके जल्दी ही अमेरिकी ड्रोन से बेहतर विमान बना लेंगे। ईरान का कहना है कि उसने चार दिंसबर को एक अमेरिकी ड्रोन विमान आरक्यू-170 सेंटिनेल पर कब्जा किया है।
उनका दावा है कि उन्होंने विमान को हैक किया है। जबकि अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि विमान को ईरानी सैनिकों ने हैक नहीं किया होगा। ज्यादा संभावना है कि विमान किसी तकनीकी खराबी का शिकार हो गया हो। साथ ही अधिकारियों ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि ईरान ड्रोन विमान को बना सकेगा।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 13, 2011, 20:44