Last Updated: Sunday, October 7, 2012, 15:47

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमलों के खिलाफ पूर्व क्रिकेटर व तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान के नेतृत्व में आयोजित रैली में अमेरिका के 32 नागरिक भी शामिल हुए, जिनमें अधिकतर महिलाएं हैं। अमेरिका का युद्ध विरोधी समूह `कोड पिंक` यहां पाकिस्तान के कबायली क्षेत्र में अमेरिकी ड्रोन हमले के प्रभाव को लेकर अमेरिका के लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए सक्रिय है। जियो टीवी के अनुसार, यह समूह महिलाओं की पहल पर सामने आया है, जो शांति एवं सामाजिक न्याय आंदोलन के लिए काम करता है। यह इराक और अफगानिस्तान में युद्ध समाप्त करने के लिए काम कर रहा है।
इस बीच, ब्रिटिश विदेश विभाग ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान के पेशावर तथा डेरा इस्माइल खान इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी, जो रैली के रास्तों में आते हैं। तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान के नेतृत्व में दक्षिणी वजीरिस्तान तक जाने वाली रैली की शुरुआत शनिवार को इस्लामाबाद, लाहौर, पेशावर तथा अन्य शहरों से हुई थी। अफगानिस्तान की सीमा से सटे पाकिस्तान के वजीरिस्तान क्षेत्र में तालिबान की मजबूत पकड़ है और इस क्षेत्र में आतंकवादियों तथा सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़प होती रही है। अमेरिका ने क्षेत्र में ड्रोन हमले तेज कर दिए हैं, जिससे देश में अमेरिका विरोधी भावना है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 7, 2012, 15:47