Last Updated: Thursday, October 27, 2011, 11:20
सना : यमन के अशांत अबयान प्रांत के एक गांव में गुरुवार को एक संदिग्ध अमेरिकी ड्रोन विमान के हमले में आतंकवादी संगठन अलकायदा के तीन सदस्यों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।
स्थानीय सरकार के अधिकारी ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर कहा, ‘संभवत: एक अमेरिकी मानव रहित विमान ने शाकरा गांव पर हमला किया और अलकायदा के तीन सदस्यों को मार गिराया और इसमें छह अन्य घायल हो गए।’
अधिकारी ने कहा कि आतंकवादी समूह इस क्षेत्र में आतंकवादी प्रशिक्षण अभ्यास संचालित कर रहा था। आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने हाल के दिनों में गोलियों और विस्फोटों की आवाजें सुनने की बात कही थी। यमन के सैनिक अबयान में गत मई महीने से क्षेत्रीय राजधानी जिंजीबार सहित अबयान के कई नगरों में आतंकवादियों का मुकाबला कर रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 27, 2011, 16:50