Last Updated: Monday, January 23, 2012, 08:47
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान कबाइली इलाके में आज अमेरिकी ड्रोन हमले में कम से कम पांच उग्रवादी मारे गए।
मिसाइल हमले उत्तरी वजीरिस्तान के दत्ता खेल इलाके के मोहम्मद खेल और देगान में हुए । इस इलाके में पहले भी कई ड्रोन हमले हो चुके हैं। मिसाइल हमले के कारण कई घर नष्ट हो गए। सुरक्षा अधिकारियों ने टीवी चैनलों के हवाले से बताया कि हमलों में पांच उग्रवादी मारे गए।
रिपोटरे में बताया गया है कि मारे गए लोग संभवत: विदेशी उग्रवादी थे। मिसाइल हमलों के बाद भी ड्रोन विमान काफी देर तक इलाके के उपर चक्कर काटते रहे। नवंबर के बाद से यह दूसरा मौका है जब अमेरिकी सीआईए संचालित जासूसी विमानों ने पाकिस्तान के कबाइली इलाके में ड्रोन हमले किए हैं । नाटो के हवाई हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने के कारण नवंबर से ड्रोन हमले रोक दिए गए थे।
दस जनवरी को उत्तरी वजीरिस्तान में किए गए एक ड्रोन हमले में पाकिस्तानी नागरिक असलम एवान उर्फ अब्दुल्ला खुरासानी मारा गया था जिसने अल कायदा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। एवान ऐबटाबाद शहर से ताल्लुक रखता था जहां अमेरिकी विशेष बलों ने पिछले साल अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था। (एजेंसा)
First Published: Monday, January 23, 2012, 14:17