Last Updated: Wednesday, January 9, 2013, 18:34
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान के कबाइली इलाके में हुए दो अमेरिकी ड्रोन हमलों में मारे गए 12 लोगों में अल-कायदा के वरिष्ठ कार्यकर्ता के शामिल होने का भी अनुमान है।
‘डॉन’ अखबार ने आज अपनी खबर में एक शीर्ष सुरक्षा अधिकारी के हवाले से लिखा है कि उत्तरी वजीरिस्तान के कबाइली इलाके के हैदरखेल गांव में एक घर पर आठ मिसाइलों से कल हुए ड्रोन हमले में अल-कायदा सदस्य शेख यासीन अल-कुवैती, उनकी पत्नी और बेटी सहित आठ लोग मारे गए। अधिकारी का कहना है कि अल-कुवैती का निकाह स्थानीय कबीले में हुआ था।
उन्होंने कहा, वह जिस घर में अपने परिवार के साथ रहते थे उसपर आठ मिसाइलें दागी गईं। उनका घर मलबे में बदल गया। क्षेत्र से आ रही अपुष्ट सूचनाओं के मुताबिक, हमले में दो उजबेक उग्रवादी भी मारे गए थे। पहले हमले के करीब 15 मिनट बाद हुए हासूखेल गांव में दूसरे हमले में चार लोग मारे गए और दो घायल हो गए।
स्थानीय लोगों का मानना है कि मरने वाले स्थानीय उग्रवादी हैं। हमले के बाद अफगानिस्तान की सीमा पर स्थित इन क्षेत्रों पर पाकिस्तानी उग्रवादियों ने कब्जा कर लिया और सभी शव तथा घायलों को उठा ले गए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 9, 2013, 18:34