तलाक को लेकर चीन में बदल रहा है नजरिया

तलाक को लेकर चीन में बदल रहा है नजरिया

बीजिंग : विश्व में तलाक कानूनों को सरल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाला चीन अब अपने विचार बदल रहा है। दुनिया के सर्वाधिक आबादी वाले देश चीन में तलाक सिर्फ आधे घंटे में हो जाता है। लेकिन तलाक की संख्या बढ़ती जा रही है इसलिए अधिकारी दंपति से कह रहे हैं कि वे अब अपना विचार बदलें।

झिजियांग प्रांत के निंगबो शहर के सिक्सी में बीते एक अप्रैल से प्रयोग के आधार पर नया तलाक कानून लागू किया गया है जिसमें अलग होने वाले दंपति को और वक्त दिया जाता है ताकि वे तलाक के परिणाम पर विचार कर सकें। शिन्हुआ संवाद समिति ने कहा कि नई तलाक नीति के तहत दंपति को एक अवसर दिया जाएगा कि अलग होने से पहले वे शांत होकर सोच सकें। सामाजिक कल्याण मामले विभाग के निंगबो नागरिक मामला ब्यूरो के निदेशक ही गुओक्सीन ने कहा, ‘इससे हमने 336 परिवारों को बचाया (तलाक से)।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 26, 2012, 17:32

comments powered by Disqus