तस्करी केस में जॉर्डन नागरिक का सिर कलम

तस्करी केस में जॉर्डन नागरिक का सिर कलम

रियाद : सउदी अरब में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में जार्डन के एक नागरिक का सिर कलम कर दिया गया। सरकारी समाचार एजेंसी एसपीए के अनुसार सउदी के गृह मंत्रालय ने कहा कि जॉर्डन के नागरिक फरीस सलाम सलामा अल मगरेबी को मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। मंत्रालय ने कहा कि जौफ प्रांत में फरीस को मौत की सजा दी गई। साल 2012 में 76 लोगों को मौत की सजा दी गई थी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 24, 2013, 22:41

comments powered by Disqus