`तालिबान की मुशर्रफ के फार्महाउस पर हमले की साजिश`

`तालिबान की मुशर्रफ के फार्महाउस पर हमले की साजिश`

`तालिबान की मुशर्रफ के फार्महाउस पर हमले की साजिश`इस्लामाबाद : उत्तरपश्चिम पाकिस्तान में अतिसुरक्षा वाली जेल पर हमला करने के बाद प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों ने यहां पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ के फार्म हाउस पर हमले की साजिश रची है।

कई आपराधिक मामलों में आरोपी मुशर्रफ को उनके चाक शहजाद फार्म हाउस में रखा गया है और 20 अप्रैल को इसे उपजेल घोषित किया गया। ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने खुफिया सूत्रों के हवाले से कहा कि खुफिया एजेंसियों द्वारा एकत्रित सूचना तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान और सिपाह ए सहाबा पाकिस्तान के आतंकवादियों द्वारा संभावित हमले की ओर इशारा करती है।

हाल की इन धमकियों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने सभी संबंधित विभागों को चेतावनी जारी की हैं। अलर्ट के अनुसार, हमलावर सुरक्षाकर्मियों के भेस भी हमला कर सकते हैं।

मुशर्रफ द्वारा सेना को इस्लामाबाद में 2007 में लाल मस्जिद में घुसने का आदेश देने के बाद पूर्व तानाशाह तालिबान की हिट लिस्ट में शीर्ष पर पहुंच गया है। इस अभियान में सौ से अधिक लोग मारे गये थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 31, 2013, 16:48

comments powered by Disqus