Last Updated: Tuesday, September 10, 2013, 21:22
इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आज कहा कि उसने युद्ध प्रभावित अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए अफगान तालिबान के पूर्व उपकमांडर मुल्ला अब्दुल गानी बरादर को रिहा करने का ‘सैद्धांतिक रूप से’ फैसला किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ऐजाज अहमद चौधरी ने कहा के बरादर की रिहाई अफगान शांति प्रक्रिया को आगे बढाने में मदद के प्रयास का हिस्सा है। चौधरी के हवाले से सरकारी रेडियो पाकिस्तान ने कहा कि बरादर को ‘उचित समय’ पर रिहा किया जाएगा।
इस घोषणा से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा आयोजित सर्वदलीय बैठक ने वार्तालाप के जरिये उग्रवाद को खत्म करने की सरकार की योजना को मंजूरी दी थी और अफगान समन्वय प्रक्रिया पर विचार विमर्श किया था। पाकिस्तान ने शनिवार को सात अफगान तालिबान नेताओं को रिहा किया था जिसमें अब तक रिहा किये गये कमांडरों की संख्या 33 हो गई। मीडिया में आई खबरों में कहा गया कि वर्ष 2010 में कराची में सीआईए और पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों द्वारा गिरफ्तार बरादर को इस महीने के अंत में रिहा किया जा सकता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 10, 2013, 21:22