Last Updated: Friday, April 12, 2013, 19:06
काबुल : तालिबान आतंकवादियों ने पाकिस्तान की सीमा से लगे अफगानिस्तान के पूर्वी क्षेत्र में एक सैन्य चौकी पर हमला करके 13 सैनिकों की हत्या कर दी है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद जहीर अजीमी ने बताया कि कुनार प्रांत के नरी जिले में शुक्रवार तड़के हमले के बाद लड़ाई आरंभ हुई और करीब पांच घंटे तक चली।
उन्होंने कहा कि इस हमले में 13 अफगान सैनिक मारे गए।
तालिबान के प्रवक्ता जैबुल्ला मुजाहिद ने इस हमले की जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए कहा कि आतंकवादियों ने इस सैन्य ठिकाने को अपने नियंत्रण में ले लिया और बड़े पैमाने पर हथियार एवं गोला बारूद भी अपने कब्जे में कर लिया। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 12, 2013, 19:06