तालिबान ने दी इमरान खान की हत्या की धमकी

तालिबान ने दी इमरान खान की हत्या की धमकी

तालिबान ने दी इमरान खान की हत्या की धमकी शवाल: तालिबान ने धमकी दी है कि पाकिस्तान के क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान ने यदि अमेरिका के ड्रोन हमले के खिलाफ उनके प्रभाव वाले इलाके में विरोध मार्च किया तो उनकी हत्या कर दी जायेगी ।

हालांकि पाकिस्तानी तालिबान भी हमले का विरोध करता है लेकिन उसके प्रवक्ता अहसानुल्लाह अहसन ने कहा कि वे इमरान खान का इसलिये विरोध करेंगे क्योंकि वह खुद को उदारवादी कहते हैं । उदारवादी उसे माना जाता है जिसकी धर्म में आस्था कम हो ।

इस धमकी ने पाकिस्तान में कई लोगों को आश्चर्य में डाल दिया है जो तालिबान के प्रति कठोर रवैया नहीं अपनाने के लिये खान की आलोचना करते हैं । (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 9, 2012, 08:45

comments powered by Disqus