Last Updated: Monday, June 25, 2012, 23:07
इस्लामाबाद : पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के उपरी दीर इलाके में अफगानिस्तान से आए सौ से ज्यादा तालिबान आतंकियों ने सैन्य चौकियों पर हमला कर दिया जिसमें 13 सैनिक मारे गए, जबकि जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 15 आतंकवादियों को मार गिराया। मृत सैनिकों में से सात के सिर कलम कर दिये गये हैं।
एक सरकारी बयान में बताया कि छह सैनिक मारे गये हैं जबकि एक अनाम सैन्य अधिकारी ने मीडिया को बताया कि लापता बताये जा रहे 11 सैनिकों में से सात के आतंकवादियों ने सिर कलम कर दिये हैं।
पाक प्रधानमंत्री राजा परवेश अशरफ ने कहा है कि वह इस मामले को काबुल के समक्ष उठायेंगे। पाक सैन्य अधिकारियों ने बताया कि तालिबान ने कल देर रात हमला किया और कम से कम आठ सैनिकों को मार दिया। खबर-पख्तूनख्वा प्रांत के उपरी दीर इलाके में सेना की जवाबी गोलीबारी में पंद्रह तालिबान आतंकी भी मारे गए।
पाकिस्तानी तालिबान के प्रवक्ता एहसानुल्ला अहसन ने कहा कि पाकिस्तानी तालिबान से मिली सूचना के आधार पर अफगान तालिबान ने ये हमले किए। मीडिया में आयी कुछ खबरों के मुताबिक 13 सैनिक मारे गये है और संघर्ष के बाद कम से कम पांच अन्य लापता हैं। एक अधिकारी ने अखबार को बताया कि हमले के शिकार हुए एक गश्ती दल के साथ किसी तरह का संपर्क नहीं हो पाया है।
पिछले हफ्ते पद संभालने वाले प्रधानमंत्री अशरफ ने कराची में संवाददाताओं से कहा कि सरकार ने इस प्रकार के सीमा पार हमलों पर कड़ा विरोध व्यक्त किया है तथा वह अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई के समक्ष यह मामला उठायेंगे।
सीमा पार आतंकियों द्वारा किए जाने वाले इस तरह के हमलों में तालिबान ने पिछले साल दर्जनों पाकिस्तानी सैनिकों को मार दिया था। इन घटनाओं की वजह से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था।
शुक्रवार को अफगानिस्तान के तालिबान आतंकियों ने उपरी दीर की ही एक चौकी पर हमला किया था जिसमें एक सैनिक की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हुए थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 25, 2012, 23:07