Last Updated: Saturday, December 10, 2011, 11:59
पेशावर : पाकिस्तानी तालिबान के एक स्वयंभू कमांडर ने इस बात की पुष्टि की है कि सरकार के साथ शांति वार्ता चल रही है और इसमें सही ढंग से प्रगति भी हो रही है।
तालिबान के स्वयंभू कमांडर मौलवी फकीर मोहम्मद ने शनिवार एक बयान जारी कर बातचीत की पुष्टि की है। पाकिस्तानी सरकार ने किसी भी तरह की बातचीत से इंकार किया है। पाकिस्तान की सरकार और तालिबान के बीच किसी भी तरह की वार्ता का अमेरिका की ओर से समर्थन करना मुश्किल है क्योंकि वह पाकिस्तानी तालिबान को आतंकवादी संगठन मानता है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 10, 2011, 17:29