तालिबान ने 13 के सिर कलम किए - Zee News हिंदी

तालिबान ने 13 के सिर कलम किए

 

इस्लामाबाद : तालिबानी आतंकियों ने पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली इलाके में 14 सुरक्षाकर्मियों की हत्या करने के बाद उनमें से 13 के सिर कलम कर उनमें से दो सिरों को खंभों पर टांग दिया।

 

सुरक्षा अधिकारियों ने आज बताया कि क्षेत्र के मुख्य शहर मिरानशाह में कल नौ सुरक्षाकर्मियों की सिर कलम कर हत्या की गई थी।

 

कल रात में ही आतंकियों ने पांच अन्य सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर उनकी भी हत्या कर दी और उनमें से चार के सिर धड़ से अलग कर दिए।

 

उधर सेना की ओर से की गई कार्रवाई में एक तालिबानी कमांडर समेत कई अन्य आतंकी भी मारे गए।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 8, 2012, 12:54

comments powered by Disqus