तालिबान शांति प्रक्रिया का सहायक है पाकिस्तान : अमेरिका

तालिबान शांति प्रक्रिया का सहायक है पाकिस्तान : अमेरिका

वाशिंगटन : अमेरिका ने एक ओर जहां आज यह कहा कि वह आने वाले कुछ दिनों में तालिबान के साथ सीधी शांति वार्ता करेगा, वहीं ओबामा प्रशासन ने अफगान विद्रोहियों को वार्ता के लिए मनाने में पाकिस्तान की भूमिका की सराहना की है।

अमेरिका के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर कहा, ‘मुझे लगता है कि अफगानिस्तान की शांति प्रक्रिया में पाकिस्तान एक वास्तविक सहायक रहा है। पूर्व में उनकी सहायता को लेकर कुछ आशंकाएं थीं, लेकिन हाल के दिनों हमने पाया कि वह एक सच्चा सहायक है और तालिबान को वार्ता के लिए प्रोत्साहित करने में उनकी अहम भूमिका है।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 19, 2013, 08:30

comments powered by Disqus