तालिबान हथियार छोड़े तब बातचीत: मलिक - Zee News हिंदी

तालिबान हथियार छोड़े तब बातचीत: मलिक



इस्लामाबाद : पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने कहा कि पाकिस्तान सरकार स्थानीय तालिबान से तब तक बातचीत नहीं करेगी जब तक वे हथियार नहीं छोड़ देते और शासनादेश को स्वीकार नहीं कर लेते।

 

मलिक ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, अगर तालिबान समर्पण कर देते हैं और सरकार के आदेश को मंजूर कर लेते हैं तो हम उससे बातचीत करेंगे। मलिक ने कहा कि उन्होंने तालिबान से पहाड़ों से नीचे आने और अपने हथियार कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सौंपने के लिए कहा है।

 

प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने रविवार को तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के एक आला कमांडर के इस दावे से इनकार किया था कि उसका संगठन सरकार से बातचीत कर रहा है। मलिक ने दावा किया कि पाकिस्तान में सरकार के कदमों के चलते कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है और मुहर्रम के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।

 

उन्होंने कहा, सरकार की प्रभावी रणनीति और कदमों के कारण देशभर में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार हुआ है। मलिक ने कहा कि सरकार अपने आदेश को पूरा करने के लिए हरसंभव कदम उठाएगी।  (एजेंसी)

First Published: Monday, December 12, 2011, 20:46

comments powered by Disqus