तिब्बतियों के आत्मदाह की गहन जांच की जरूरत: दलाई लामा

तिब्बतियों के आत्मदाह की गहन जांच की जरूरत: दलाई लामा

तोक्यो : बीजिंग की आलोचना का कड़ा जवाब देते हुए दलाई लामा ने आज कहा कि चीन को तिब्बत के लोगों द्वारा किए जा रहे आत्मदाह के कारणों की गहन जांच करने की जरूरत है। उन्होंने संकीर्ण विचारों वाले कम्युनिस्ट अधिकारियों पर बौद्ध संस्कृति को खतरे के रूप में देखने का आरोप लगाया ।

दलाई लामा ने विदेशी मीडिया और जापान के संसद सदस्यों से आग्रह किया कि वे तिब्बत की यात्रा करें ताकि वहां क्या चल रहा है किसी से छुपा ना रहे और उसे नजरअंदाज ना किया जाए।

तिब्बती बौद्ध नेता ने कहा, मैं हमेशा चीन की सरकार से कहता हूं, कृपया अब गहन जांच कीजिए। क्या है इन सभी के पीछे ? दलाई लामा जापान के संसद सदस्यों के एक समूह से बात कर रहे थे। चीन शासित तिब्ब्त में करीब छह दिनों में आठ आत्मदाह की घटनाओं की सूचना मिली है। इनमें से दो आत्मदाह कल ही हुए हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 13, 2012, 16:55

comments powered by Disqus