तिब्बती क्षेत्र में तनाव पर अमेरिका चिंतित - Zee News हिंदी

तिब्बती क्षेत्र में तनाव पर अमेरिका चिंतित

वाशिंगटन : अमेरिका ने तिब्बती क्षेत्र में हिंसा और तनाव बढ़ने की खबरों पर चिंता जाहिर की है और चीन से आध्यात्मिक नेता दलाई लामा के प्रतिनिधियों के साथ परिणामोन्मुखी वार्ता बहाल करने को कहा है।

 

तिब्बत मुद्दे पर एक शीर्ष अमेरिकी अधिकारी मारियो ओटेरो ने कहा, ‘हम चीन सरकार से आह्वान करते हैं कि वह दलाई लामा या उनके प्रतिनिधियों से स्पष्ट और परिणामोन्मुखी वार्ता बहाल करें ताकि चीन की तिब्बती आबादी की समस्याओं का समाधान हो सके।’ तिब्बत संबंधी मुद्दों पर अमेरिका की विशेष समन्वयक ओटेरो ने कहा कि चीन के तिब्बती इलाकों में हिंसा और तनाव में लगातार वृद्धि की खबरों से वह बहुत चिंतित हैं। सिचुआन प्रांत में प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षा बलों द्वारा गोलीबारी किए जाने और इस घटना में कुछ लोगों के मरने एवं घायल होने की खबरें भी चिंताजनक हैं।

 

उन्होंने कहा कि इससे पहले, इस माह के शुरू में चार तिब्बतियों के आत्मदाह करने की खबरें थीं। इन्हें मिला कर मार्च तक करीब 16 तिब्बतियों के आत्मदाह की खबरें हैं जिनमें ज्यादातर भिक्षु, पूर्व भिक्षु और दो नन हैं। ओटेरो ने कहा कि तिब्बतियों के आत्मदाह का मुद्दा अमेरिका लगातार चीन के समक्ष उठाता रहा है। अमेरिका सरकार ने चीन से उन नीतियों पर भी पुनर्विचार करने को कहा है जिनसे तिब्बती इलाकों में तनाव फैला और तिब्बतियों के धर्म, संस्कृति और भाषायी पहचान का खतरा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 25, 2012, 10:17

comments powered by Disqus