तिब्बती प्रधानमंत्री चाहते हैं चीन से बातचीत

तिब्बती प्रधानमंत्री चाहते हैं चीन से बातचीत

धर्मशाला : निर्वासित तिब्बती सरकार के प्रधानमंत्री लोबसांग सांगय ने बुधवार को एक बार फिर चीन के साथ तिब्बत के मुद्दे पर जल्द संवाद शुरू करने की वकालत की है, लेकिन उन्होंने चीन पर आत्मदाह प्रदर्शनों को भड़काने का आरोप भी लगाया है।

केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के निर्वाचित प्रमुख ने अपने कार्यकाल का एक वर्ष पूरा करने के बाद यहां कहा, `हम आपसी लाभ के आधार पर तिब्बत के मुद्दे सुलझाने के लिए मध्यमार्गी दृष्टिकोण और संवाद प्रक्रिया के लिए वचनबद्ध हैं।` सांगय ने कहा कि बातचीत पर गठित तिब्बती कार्यबल की पिछले आठ महीने में दो बैठकें हो चुकी हैं और चीन के नए नेतृत्व के साथ संवाद प्रक्रिया जारी रखने के लिए दिसम्बर में कार्यबल की फिर बैठक होगी।

सांगय ने कहा, `अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन सहित प्रमुख नेताओं ने तिब्बत के मुद्दे पर गम्भीर संवाद जारी रखने के लिए चीन सरकार से आग्रह किया है।` सांगय हाल ही में अमेरिका से लौटे हैं। वहां उन्होंने अमेरिकी विदेश उपमंत्री मारिया ओटेरो सहित ओबामा प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की थी। हार्वर्ड शिक्षित सांगय (43) ने सामदोंग रिनपोछे (74) से निर्वासित सरकार की कमान अपने हाथ में ली थी। रिनपोछे 10 वर्षों तक इस पद पर काबिज रहे थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 8, 2012, 15:09

comments powered by Disqus