Last Updated: Thursday, May 31, 2012, 16:47
धर्मशाला : तिब्बत सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेशन (सीटीए) ने गुरुवार को कहा कि तिब्बत में चीन की दमनकारियों नीतियों के विरोध में तीन बच्चों की मां ने आत्मदाह कर लिया। महिला दलाई लामा की तिब्बत वापसी की मांग कर रही थी। वर्ष 2009 से अबतक तिब्बत में 38 लोग आत्महत्या कर चुके हैं।
सीटीए ने बताया कि तीन बच्चों की मां रिक्यो ने तिब्बत के नगाबा क्षेत्र में जोनांग जामथांग मठ के सामने आत्मदाह कर लिया। सीटीए द्वारा जारी बयान में बताया गया कि स्थानीय लोग शव को मठ के अंदर ले गए, जहां हजारों लोगों ने प्रार्थना की।
सीटीएन ने मीडिया की रिपोर्ट के आधार पर बताया कि आत्मदाह की घटना के बाद से अब तक 600 से अधिक तिब्बतियों को ल्हासा में गिरफ्तार किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 31, 2012, 16:47