Last Updated: Saturday, June 29, 2013, 10:19
वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा है कि तिब्बत की राजधानी ल्हासा में वाणिज्यिक दूतावास खोलने के लिए अमेरिका प्रयास जारी रखेगा। चीन में अमेरिका के राजदूत ने हाल ही में इस क्षेत्र की छह दिवसीय यात्रा की है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पैट्रिक वेंट्रेल ने कल संवाददाता सम्मेलन में बताया, ‘वाणिज्यिक दूतावास खोलने की संभावना अभी भी हमारी नीति में मौजूद है। तिब्बत नीति अधिनियम के अनुसार हम ल्हासा में अपना वाणिज्यिक दूतावास खोलने के प्रयास जारी रखेंगे।’ चीन में अमेरिका के राजदूत गैरी लोके ने कल ही तिब्बत की अपनी छह दिवसीय यात्रा पूरी की है।
वेंट्रेल ने कहा, ‘राजदूत लोके ने तिब्बत ऑटोनॉमस रीज पार्टी के सचिव शेन क्वांगुओ और ल्हासा पार्टी के सचिव किझाला समेत स्थानीय अधिकारियों से मुलाकात की। वह ल्हासा के मठों के कई प्रमुख भिक्षुओं से भी मिले ।’ उन्होंने कहा, ‘उन्होंने तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के अधिकारियों से तिब्बत की भाषा, संस्कृति और धर्म के संरक्षण की अपील की तथा आत्मदाह को लेकर हमारी गहरी चिंताएं जताईं।’ सवालों का जवाब देते हुए वेंट्रेल ने कहा कि चीन में उइगर समुदाय के लोगों और मुसलमानों के साथ भेदभाव तथा उनपर लगे प्रतिबंधों की खबरों से अमेरिका बेहद चिंतित है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 29, 2013, 10:19