Last Updated: Thursday, January 31, 2013, 20:54

यरूशलम: अपने सख्त तेवरों के लिए मशहूर इजरायइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के तीसरी बार इस अहम जिम्मेदारी को संभालने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इस संदर्भ में शनिवार को आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
बीते 22 जनवरी को संसदीय चुनाव में नेतन्याहू की लिकुद पार्टी के नेतृत्व वाला गठबंधन सबसे बड़े धड़े के रूप में उभरा है। ऐसे में संभावना है कि राष्ट्रपति शिमोन पेरेज सरकार बनाने के लिए नेतन्याहू को अधिकृत करेंगे।
पेरेज के मीडिया सलाहकार याएर जिवान ने बताया कि देश में कौन सरकार गठित करेगा, इसका ऐलान शनिवार रात को किया जाएगा। उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि लिकुद पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने प्रधानमंत्री के रूप में नेतन्याहू के नाम को आगे बढ़ाया है। राष्ट्रपति राजनीतिक दलों के साथ फिलहाल विचार-विमर्श कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 31, 2013, 20:49