'तीस्ता जल संधि पर हस्ताक्षर जल्द' - Zee News हिंदी

'तीस्ता जल संधि पर हस्ताक्षर जल्द'



ढाका : बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त राजीत मित्तर ने गुरुवार को कहा कि दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण तीस्ता जल संधि पर हस्ताक्षर बहुत जल्द होंगे। मित्तर ने यह बात बांग्लादेश के राष्ट्रपति जिल्लुर रहमान से मुलाकात के बाद कही।

 

बंग भवन (राष्ट्रपति भवन) के एक प्रवक्ता ने मित्तर के हवाले से कहा कि उन्होंने बांग्लादेशी राष्ट्रपति से कहा, तीस्ता जल बंटवारा संधि पर हस्ताक्षर जल्द होंगे। प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय उच्चायुक्त ने राष्ट्रपति से कहा, भारत और बांग्लादेश के बीच अब बहुत घनिष्ठ संबंध हैं और आने वाले दिनों में यह संबंध और विस्तारित होंगे।

 

मित्तर की यह टिप्पणी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की ओर से कूचबिहार जिले के मेखलीगंज उपखंड के तीन बीघा गलियारे की उस यात्रा के बाद आया है जिसमें उन्होंने आशा जताई थी कि भारत और बांग्लादेश के बीच तीस्ता नदी बंटवारे मुद्दे का सौहार्दपूर्ण हल जल्द ही निकाल लिया जाएगा।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 27, 2011, 20:00

comments powered by Disqus