तीस फीसदी कर दें करोड़पति: ओबामा - Zee News हिंदी

तीस फीसदी कर दें करोड़पति: ओबामा


वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देश में मध्य आय वर्ग के कर में कटौती करने और 10 लाख डॉलर से अधिक की सालाना आय वालों पर कम से कम 30 प्रतिशत कर लगाए जाने की वकालत की है। ओबामा ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस को बुफे नियम को एक हकीकत बनाने की आवश्यकता है।

 

यह सामान्य विवेक की बात है। यदि आप साल में 10 लाख डॉलर से अधिक कमाते हैं तो आपको कम से कम 30 प्रतिशत कर अदा करनी चाहिए। बुफे नियम अरबपति निवेशक वारेन बुफे की शिकायत के बाद बना, जिन्होंने पिछले वर्ष कहा था कि उन पर उनके सचिव से कम कर लगाया गया है।

 

ओबामा ने उन लोगों को धन्यवाद दिया, जिनके दबाव से कांग्रेस में डेमोक्रेट व रिपब्लिकन सांसदों के बीच 16 करोड़ कामगारों पर आयकर लगाने पर सहमति बनी। उन्होंने छोटे एवं मध्यम व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाने की भी आवश्यकता जताई। ओमाबा ने अमेरिकी नागरिकों से यह भी कहा कि वे अर्थव्यवस्था में सुधार तथा कामगार वर्ग की बेहतरी के लिए अपने प्रतिनिधियों पर दबाव बनाते रहें।

(एजेंसी)

 

First Published: Wednesday, February 22, 2012, 15:20

comments powered by Disqus