Last Updated: Saturday, September 21, 2013, 09:45
अंकारा : तुर्की की राजधानी अंकारा स्थित पुलिस मुख्यालय पर दो रॉकेटों से हमला किया गया, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। देश के गृहमंत्री मुअम्मर गुलेर ने कहा कि दिकमेन उपनगर स्थित पुलिस मुख्यालय पर कल दो रॉकेट दागे गए। उन्होंने बताया कि एक अन्य रॉकेट निष्क्रिय रह गया जो पास के एक बगीचे में पड़ा मिला। दोगान एजेंसी के अनुसार पुलिस ने हमले के जिम्मेदार लोगों की तलाश शुरू कर दी है और उसने सड़कों पर अवरोधक लगा दिए हैं।
गुलेर ने इस बात का कोई संकेत नहीं दिया कि हमले के पीछे कौन लोग हो सकते हैं, लेकिन मीडिया की खबरों में सशस्त्र समूह रिवोल्यूशनरी पीपुल्स लिबरेशन पार्टी फ्रंट पर आरोप लगाया गया है। गत मार्च में इस संगठन ने न्याय मंत्रालय और सत्तारूढ़ पार्टी की इमारतों पर रॉकेट और ग्रेनेड हमलों की जिम्मेदारी ली थी। संगठन ने अंकारा स्थित अमेरिकी दूतावास पर एक फरवरी को हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी भी ली थी जिसमें तुर्की का एक सुरक्षाकर्मी मारा गया था । (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 21, 2013, 09:45