तुर्की : पूर्व सेना प्रमुख गिरफ्तार, जेल - Zee News हिंदी

तुर्की : पूर्व सेना प्रमुख गिरफ्तार, जेल

अंकारा : तुर्की में एक पूर्व सैन्य प्रमुख को आतंकी संगठन की अगुवाई करने और देश के प्रधानमंत्री रीसेप तयीप इरोगन की सरकार गिराने की साजिश रचने के आरोप में जेल भेज दिया गया है। सैन्य प्रमुख को कथित सरकार विरोधी साजिश के आरोप में अब अभियोग का सामना करना होगा।

 

जनरल इलकर बसबग को गिरफ्तार कर इस्तांबुल के नजदीक एक जेल में रखा गया है। इससे पहले वर्ष 2009 में सैन्य पोषित दर्जनों बेबसाइट से सरकार को बदनाम करने के आरोप में अभियोजकों ने उनसे सात घंटे तक पूछताछ की।

 

मामले में आरोपी ठहराए जा चुके वरिष्ठ जनरल और एडमिरल समेत कुछ संदिग्धों ने कहा कि उन्होंने श्रृंखलाबद्ध कमांड के आदेश पर यह काम किया। अगस्त 2010 में सेवानिवृत्त हो चुके बसबग एक समय सेना का नेतृत्व कर चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 6, 2012, 17:24

comments powered by Disqus