तुर्की में नौका डूबने से 60 की मौत

तुर्की में नौका डूबने से 60 की मौत

तुर्की में नौका डूबने से 60 की मौतअंकारा : अवैध आव्रजकों को यूरोप ले जा रही एक नौका चट्टानों से टकरा कर गुरुवार को तुर्की के पश्चिमी क्षेत्र में डूब गयी जिसमें 60 लोगों की मौत हो गई ।

सरकारी संवाद समिति ‘अनातोलिया’ की खबर के अनुसार मरने वालों में 28 बच्चे और 18 महिलाएं भी शामिल हैं ।

स्थानीय मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि नौका तट से महज 50 मीटर की दूरी पर डूबी और उसमें सवार दर्जनों लोग तैर कर अपनी जान बचाने में सफल रहे । जीवित बचने वालों में ज्यादातर लोग इराक और सीरिया के हैं ।

‘हुर्रियत’ अखबार की वेबसाइट ने पहले खबर दी थी कि 58 लोगों की मौत हुई है ।

सुबह इजमिर प्रांत के कार्यवाहक गवर्नर अर्दहान तोतुक ने कहा था कि नौका से मिले शवों की संख्या 39 पहुंच गई है और मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि नौका के लॉकर से भी कुछ शव मिले हैं।

तोतुक ने पहले कहा था कि चालक दल के दो तुर्की सदस्यों समेत 46 लोगों को जीवित बचाया गया है । इस मामले में जीवित बचे कप्तान और उसके सहायक को मानव तस्करी के आरोप में हिरासत में लिया गया है । (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 6, 2012, 23:58

comments powered by Disqus