Last Updated: Tuesday, August 21, 2012, 09:21

इस्तांबुल : तुर्की के सुरक्षाबलों और कुर्द विद्रोहयों में गहराती लड़ाई के बीच देश के दक्षिण पूर्वी क्षेत्र में एक पुलिस थाने के निकट बम विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। बम एक वाहन में छिपाकर रखा गया था।
मीडिया की खबरों में बताया गया है कि सीरिया की सीमा के पास गाजियानतेप में सोमवार रात हुए विस्फोट की तत्काल किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है।
जिस इलाके में यह विस्फोट हुआ है, वहां गृहयुद्ध के कारण सीरिया से भागे हजारों लोग तुर्की के शरणार्थी शिविरों में रह रहे हैं।
इस इलाके में कुर्द लड़ाके सक्रिय हैं और हाल के सप्ताहों में तुर्की के मुख्यत: दक्षिण पूर्व में स्वायत्तता के लिए उनकी लड़ाई तेज हो गई है। कुर्द विद्रोही संगठन पीकेके अक्सर बम विस्फोटों और घात लगाकर हमले कर सैनिकों को अपना निशाना बनाता है ।
टेलीविजन पर प्रसारित दृश्यों में अग्निशमनकर्मी कई वाहनों में लगी आग को बुझाने का प्रयास और स्वास्थ्य कर्मचारी घायलों को स्ट्रेचर पर ले जाते दिखे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 21, 2012, 09:21