Last Updated: Saturday, December 24, 2011, 13:59
अंकारा : तुर्की सुरक्षा बलों ने हेलिकाप्टर का इस्तेमाल कर एक अभियान में 27 कुर्द विद्रोहियों को मार गिराया है। कुछ दिन के भीतर कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के खिलाफ यह दूसरा बड़ा अभियान है।
गवर्नर के कार्यालय ने बताया कि सिरनाक प्रांत के माउंट कुडी में गुफाओं तथा छिपने के अन्य ठिकानों को पांच दिन तक चले अभियान में एक वरिष्ठ कमाण्डर भी कथित तौर पर मारा गया। स्वायत्तता की मांग कर रहे पीकेके के पांच संदिग्ध विद्रोहियों को पकड़ा गया है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 24, 2011, 19:29