Last Updated: Sunday, June 9, 2013, 08:42

इस्तांबुल : तुर्की के प्रधानमंत्री रीसेप तयीप इरडोगन के प्रदर्शनकारियों से आंदोलन खत्म करने के आह्वान के बावजूद सरकार विरोधी प्रदर्शन में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया।
इस्तांबुल के तकसीम स्कवायर पर प्रदर्शनकारी हाथों में झंडा लिये हुए नारे लगा रहे थे। 31 मई से ही यहां प्रदर्शन हो रहा है।
राजधानी अंकारा में भी रैलियों का आयोजन हुआ। हजारों लोग शांतिपूर्ण तरीके से मध्य जिला स्कवायर पर जमा हुए और क्रांतिकारी गाने गाए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 9, 2013, 08:42