Last Updated: Thursday, December 29, 2011, 08:11
दियारबाकिर (तुर्की ): इराकी सीमा के पास किये गये तुर्की के हवाई हमले में 23 कुर्द मारे गये हैं। कुर्द समर्थक शांति एवं लोकतांत्रिक पार्टी के अधिकारी एरटन एरिस ने कुर्द समर्थक रोज टेलीविजन को बताया कि सिरनाक प्रांत के ओरतासू गांव से 23 शव बरामद हुए हैं। फिलहाल उनकी शिनाख्त नहीं हो पायी है।
स्थानीय सुरक्षा बलों का कहना है कि समूह उत्तरी इराक से तुर्की में गैस और चीनी की तस्करी कर रहा था और उन्हें शायद गलती से कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी के विद्रोही समझ लिया गया। पीकेके ने 1984 में कुर्द बहुल दक्षिणपश्चिमी तुर्की में हथियार उठा लिये थे। तबसे संघर्ष शुरू हुआ जिसमें करीब 45000 लोग मारे जा चुके हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 29, 2011, 13:43