तूफान ‘सैंडी’ ने ली अब तक 65 की जान

तूफान ‘सैंडी’ ने ली अब तक 65 की जान

तूफान ‘सैंडी’ ने ली अब तक 65 की जान पोर्ट ओ प्रिंस : तूफान ‘सैंडी’ से निपटने के लिए जहां अमेरिकी अधिकारी तैयारी करने में जुटे हुए हैं वहीं कैरेबियाई लोग अब भी इससे परेशान हैं।

अधिकारियों ने बताया कि तूफान के कारण मृतकों का आंकड़ा आज 65 तक पहुंच गया। हैती के अधिकारियों ने 51 लोगों के मौत होने की पुष्टि की है। लगातार बारिश से स्थिति और खराब हो गई है।

जर्जर घरों की वजह से हैती की हालत अब भी असुरक्षित बनी हुई है। यहां पर 2010 में आए भूकंप के बाद से अब भी तीन लाख 70 हजार लोग आपातकालीन शरणार्थी शिविरों में रह रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 28, 2012, 21:02

comments powered by Disqus