तूफान सैंडी से कैरेबियाई देशों में 59 की मौत

तूफान सैंडी से कैरेबियाई देशों में 59 की मौत

मियामी : कैरेबियाई देशों में 59 लोगों की जान ले चुके तूफान सैंडी से बचने के लिए समूचे पूर्वी अमेरिका में जबरदस्त तैयारियां की जा रही है। वर्जीनिया और मैसाचुसेट्स में मंगलवार तड़के ‘फ्रैंकनस्टॉर्म’ कहे जाने वाले इस जबरदस्त तूफान के पहुंचने की उम्मीद है। नेशनल हरिकेन सेंटर ने बताया है कि पूर्वी तट की ओर बढ़ रहे तूफान की क्षमता श्रेणी एक और हवा की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा आंकी गयी।

सेंटर ने बताया है कि उत्तरी बहामास से उत्तरी कैरोलीना के तट के निकट सैंडी की वजह से बवंडर पैदा हो गया। यह तूफान 18 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पूरब की ओर बढ़ रहा था।

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने आगाह किया था कि तूफान के कारण नॉर्थ कैरोलीना के तटीय इलाकों में बड़ा असर देखने को मिल सकता है। सैंडी की वजह से सोमवार से तटीय क्षेत्रों में तीन से पांच इंच बारिश हो सकती है। उत्तरी क्षेत्र को लेकर मौसम विभाग और आपात विभाग के अधिकारी चिंतित हैं। अमेरिकी संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख क्रेग फुगाटे ने कहा कि यह एक बड़ा तूफान है और मध्य अटलांटिक और पूर्वी तट के क्षेत्रों में इसका असर हो सकता है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 28, 2012, 09:31

comments powered by Disqus