तेल अवीव में धमाका, गाजा में शांति के आसार नहीं

तेल अवीव में धमाका, गाजा में शांति के आसार नहीं

तेल अवीव में धमाका, गाजा में शांति के आसार नहींगाजा सिटी : इजरायल के तेल अवीव में बुधवार को बस में हुए बम धमाके में 27 लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद इजरायल और हमास के बीच पिछले आठ दिनों से चल रहे हिंसक संघर्ष को खत्म करवाने के लिए प्रमुख अंतरराष्ट्रीय नेताओं के प्रयासों को गहरा झटका लगा है।

पिछले आठ दिनों में इस संघर्ष में 150 लोगों की जान गयी है।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के प्रवक्ता आफिर गेन्डलमैन ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर कहा, ‘मध्य तेल अवीव में एक बस में बम विस्फोट हुआ। यह एक आतंकवादी हमला था।’ चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट में 27 लोग घायल हो गये। यह विस्फोट उस सड़क पर हुआ जो इजरायल के रक्षा मंत्रालय के ठीक पीछे है।

कल रात से की गयी इजरायली बमबारी से गाजा में इमारतें, सुरंग और पुल नष्ट हो गये। इजरायली अधिकारियों ने ऐसे 100 हमलों की पुष्टि की है। उधर हमास के मीडिया ने उग्रवादियों के उन राकेट हमलों को लेकर बढ़ चढ़कर दावे किये जो दक्षिणी इजरायल के घनी आबादी वाले क्षेत्रों को निशाना बनाकर दागे गये।

इजरायली हवाई हमलों में पांच और फलस्तीनी मारे गये हैं। संघर्ष में अभी तक 145 फलस्तीनी और पांच इजरायली लोगों की मौत हो गयी।

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा में गाजा में शांति के प्रयासों के तहत विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को पश्चिम एशिया भेजा है। उन्होंने आज इजरायली एवं फलस्तीनी नेतृत्व से बातचीत के प्रयास किये। ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि हमास और इजरायली नेताओं के बीच समझौता हो सकता है लेकिन कल इस उम्मीद पर पानी फिर गया।

संरा महासचिव बान की मून ने आज सुबह रमल्ला में अब्बास से मुलाकात की। उन्होंने अब्बास के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘गाजा में आज स्थिति बेहद चिंताजनक है।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 21, 2012, 22:39

comments powered by Disqus