Last Updated: Monday, July 1, 2013, 08:44
कंपाला : युगांडा की राजधानी कंपाला के एक उपनगरीय इलाके में एक तेल टैंकर को एक अन्य वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसमें आग लग गई और कम से कम 31 लोगों की जलकर मौत हो गई।
कंपाला मेट्रोपोलिटन पुलिस कमांडर एंड्रयू कवेसा ने घटना स्थल का दौरा करने के बाद एएफपी से कहा, हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि 31 लोगों की मौत हो गई है और 10 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। उन्होंने कहा, ज्यादातर पीड़ित दुर्घटना के बाद रिस रहे टैंकर से तेल निकाल रहे थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 1, 2013, 08:44