Last Updated: Wednesday, December 28, 2011, 09:00
इस्लामाबाद : ऐसी
खबरें हैं कि संकट में फंसे पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने पूर्व मंत्री ऐतजाज एहसान से कहा है कि यदि उन्हें कुछ हो जाता है तो वह उनके बेटे बिलावल का (राजनीतिक) मार्गदर्शन करें। मीडिया में ऐसी भी खबरें हैं कि एहसान प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी का स्थान ले सकते हैं।
सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य सूत्रों ने प्रेस ट्रस्ट से कहा कि गोपनीय ज्ञापन विवाद में फंसने के बाद जरदारी ने पाकिस्तान के जाने माने वकील और पूर्व गृहमंत्री एहसान से संपर्क किया। एहसान के साथ उनकी लंबी बातचीत तब हुई जब वह हृदय के इलाज के लिए दुबई में थे। इस बातचीत के दौरान जरदारी ने उनसे कहा कि यदि उन्हें कुछ हो जाता है तो वह उनके 23 वर्ष वर्षीय बेटे बिलावल का मार्गदर्शन करें।
इस कथित गोपनीय ज्ञापन में ओसामा बिन लादने के अमेरिकी सैन्य अभियान में मारे जाने के बाद तख्तापलट के डर से अमेरिका की मदद मांगी गई थी। कल एक एक बड़ी रैली में अपने बाद एहसान को संबोधन करने का मौका देने के जरदारी के फैसले से अटकल लगने लगी है कि एहसान को सरकार में महत्वपूर्ण पद दिया जा सकता है। सिंध के गढ़ी खुदा बख्श में पीपीपी के रैली में राष्ट्रपति मुख्य वक्ता समझे जा रहे थे।
First Published: Wednesday, December 28, 2011, 14:30