...तो माइक्रोसाफ्ट में काम कर रहा होता: जुकरबर्ग

...तो माइक्रोसाफ्ट में काम कर रहा होता: जुकरबर्ग

...तो माइक्रोसाफ्ट में काम कर रहा होता: जुकरबर्ग लंदन : फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि अगर यह सोशल नेटवर्किंग साइट अस्तित्व में नहीं आई होती तो वह संभवत: माइक्रोसाफ्ट में काम कर रहे होते।

उन्होंने स्टैनफोर्ड ममोरियल हाल में प्रौद्योगिकी वेंचर कोष वाई कांबिनेटर के सह संस्थापक पॉल ग्राहम के साथ साक्षात्कार में यह बात कही।

उन्होंने कहा, मैं संभवत: अभियांत्रिकी का काम करता. और माइक्रोसाफ्ट के लिए सदा से ही बहुत आदर रहा है। उन्होंने कहा, हार्वर्ड से अनेक लोग वहां काम करने जाते हैं। लगभग 45 मिनट के इस साक्षात्कार के समय हाल में 1,700 श्रोता मौजूद थे।

समाचार चैनल ‘डेली मेल’ के अनुसार 28 साल के जुकरबर्ग ने बातचीत में कंपनी शुरू करने के अपने अनुभवों को साझा किया तथा इन दिनों उद्यमियों के समक्ष आने वाली दिक्कतों पर विचार रखे।

भले ही फेसबुक के शेयरों का खराब प्रदर्शन इन दिनों चर्चा का विषय हो जुकरबर्ग ने हार्वर्ड में अपने शुरुआती दिनों के बारे में बात की तथा बताया कि किस तरह वह सिलीकन वैली के सबसे सफल व्यक्तियों में आ गए। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 22, 2012, 20:31

comments powered by Disqus