त्रिपक्षीय वार्ता की मेजबानी करेगा यूएस - Zee News हिंदी

त्रिपक्षीय वार्ता की मेजबानी करेगा यूएस

 

वॉशिंगटन : अमेरिका 19 दिसंबर को आयोजित भारत, जापान और अमेरिका के बीच पहली त्रिपक्षीय वार्ता की मेजबानी करने जा रहा है। विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर ने सोमवार को अपनी नियमित प्रेस कांफ्रेंस में संवाददाताओं से कहा, हमें यहां भारत और जापान के साथ त्रिपक्षीय वार्ता का इंतजार है जो 19 दिसंबर को होगी।

 

 

उन्होंने कहा कि यह मुलाकात एशिया प्रशांत क्षेत्रीय मुद्दों पर व्यापक विचार विमर्श का अवसर मुहैया कराएगी।
टोनर ने साथ ही कहा कि बैठक के एजेंडे पर अभी भी विचार विमर्श किया जा रहा है। प्रवक्ता ने कहा, तीन प्रमुख प्रशांत लोकतंत्र होने के नाते हमें भारत और जापान के साथ फलदायी वार्ता होने की उम्मीद है। विशेषज्ञों का कहना है कि दक्षिण चीन सागर मामले में चीन की बढ़ते दादागिरीपूर्ण रवैये और अमेरिका के घटते प्रभाव ने संभवत: भारत और जापान को अमेरिका के साथ नए रूप में साझेदारी को मजबूर किया है।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 6, 2011, 22:31

comments powered by Disqus