त्रिपोली हमारे कब्जे में : सैफ अल - Zee News हिंदी

त्रिपोली हमारे कब्जे में : सैफ अल

त्रिपोली : विद्रोहियों के चंगुल से कथित तौर पर फरार होने के बाद मुअम्मर कज्जाफी के बेटे सैफ अल इस्लाम ने दावा किया कि त्रिपोली पर मुअम्मर कज्जाफी का शासन बरकरार है. सैफ का भाई मोहम्मद कज्जाफी भी विद्रोहियों के चंगुल से फरार हो गया है.

सैफ अल इस्लाम ने कज्जाफी के आवासीय परिसर बाब अल अजीजया के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में कहा ‘त्रिपोली हमारे कब्जे में है. हर किसी को आराम करने के लिए कहा गया है. त्रिपोली में सब कुछ ठीक है.’ कुछ संवाददाताओं के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि आप देख सकते हैं कि त्रिपोली पहुंचे थोड़े से विद्रोहियों से लड़ने के लिए किस तरह लीबिया के नागरिक उठ खड़े हुए हैं.

त्रिपोली निवासियों को रविवार को फोन पर भेजे गये शासन के पतन की घोषणा संबंधी संदेश पर उन्होंने कहा कि पश्चिम में उच्च प्रौद्योगिकी व्यवस्था है जिससे उसने हमारी तकनीक को बाधित कर दिया और जनता को यह संदेश भेजा.  विद्रोहियों के राजधानी पहुंचने पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि समुद्र के रास्ते और कारों से लुटेरों के समूह ने राजधानी में घुसपैठ की. अपनी गिरफ्तारी संबंधी खबरों का खंडन करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं यहां पर झूठ का खंडन करने के लिए हूं.’

दूसरी ओर कज्जाफी का एक और बेटा मोहम्मद भी विद्रोहियों के कब्जे से बाहर हो गया है. उसे और उसके भाई सैफ अल इस्लाम को रविवार को विद्रोहियों ने गिरफ्तार किया था. वाशिंगटन में लीबिया के राजदूत अली सुलेमान औजाली ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि कज्जाफी के सुरक्षा बल मोहम्मद को अपने साथ ले गए.’

First Published: Tuesday, August 23, 2011, 10:35

comments powered by Disqus