Last Updated: Friday, August 17, 2012, 13:05
बैंकॉक : विदेशी सैलानियों के बीच खासे मशहूर एक थाई पब में आग लग जाने से कम से कम चार लोग मारे गए जबकि 20 से ज्यादा जख्मी हो गए। यह आग फुकेट के क्राथू जिले के टाइगर पब में स्थानीय समय के मुताबिक तड़के 4 बजकर 40 मिनट पर लगी। पब की दूसरी मंजिल पर यह आग लगी। जिस वक्त आग लगी उस समय पब में बड़ी तादाद में थाई और दूसरे देशों से आए सैलानी मौजूद थे।
फुकेट के डिप्टी-गवर्नर कैमरोइन तिपायापोंगटाडा ने बताया, ‘चार लोगों के मारे जाने की तस्दीक की गई है।’ हालांकि, उन्होंने यह जानकारी नहीं दी कि मारे गए लोग किस देश के नागरिक हैं। कैमरोइन ने यह भी कहा कि जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत और बचाव के काम में लगे लोगों ने पब से जले शवों को निकाला।
अस्पताल में काम करने वाले एक शख्स ने बताया, ‘हमें ऐसे 20 से ज्यादा लोग सौंपे गए हैं जो टाइगर पब में लगी आग में गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। ज्यादातर लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है।’ जख्मी हुए एक शख्स की हालत नाजुक बताई जा रही है। अंडमान सागर में मौजूद फुकेट द्वीप थाई के साथ-साथ विदेशी, खासकर भारतीय सैलानियों के बीच काफी लोकप्रिय है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 17, 2012, 13:04