थाई संसद में महिला की हाफ नैकेड तस्वीर - Zee News हिंदी

थाई संसद में महिला की हाफ नैकेड तस्वीर

 

बैंकॉक : थाईलैंड की संसद में बुधवार को उस वक्त अजीबो-गरीब स्थिति पैदा हो गई जब स्पीकर के निकट लगी स्क्रीन पर एक महिला की आपत्तिजनक तस्वीर दिखी।

 

तस्वीर एक महिला की थी, जिसने बेहद कम कपड़े पहन रखे थे। यह तस्वीर उस वक्त दिखी जब संसद में संविधान संशोधन से जुड़े एक निर्णायक विधेयक पर चर्चा हो रही थी।

 

विपक्ष का एक संसद बोल रहा था और अचानक से तस्वीर स्क्रीन पर दिखी। इसके तत्काल बाद संसद के मॉनीटर को बंद कर दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 19, 2012, 00:02

comments powered by Disqus