Last Updated: Wednesday, April 17, 2013, 18:36

लंदन : ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री मार्गरेट थचर के अंतिम संस्कार से जुड़ी यात्रा निकलने के कारण लंदन शहर बुधवार सुबह पूरी तरह ठहर गया। लोग सड़कों के किनारे थचर को आखिरी विदाई देने के लिए मौजूद थे। थचर के पार्थिव शरीर वाला ताबूत पैलेस ऑफ वेस्टमिंस्टर से बाहर लाया गया। उनका बीते आठ अप्रैल को 87 साल की उम्र में निधन हो गया था।
उनकी अंतिम यात्रा व्हाइटहॉल से सेंट पॉल्स कैथड्रल तक निकली, जहां अंतिम संस्कार के लिए 2,300 मेहमान जमा हुए हैं। रास्ते में कुछ प्रदर्शनकारी भी मौजूद थे और उन्होंने कहा कि यह पैसे की फिजुलखर्ची है।
प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि मेरा मानना है कि आज जो कुछ भी हो रहा है वह बिल्कुल सही है। यह एक महान प्रधानमंत्री को सच्ची श्रद्धांजलि है। कि उन्होंने कहा कि वह देश की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं। उन्होंने अपने जीवन में कुछ अद्भुत चीजें भी हासिल कीं। मेरा मानना है कि एक बहादुर महिला ने बहुत कठिन काम किया है।
भारतीय मूल के उद्यमी लॉर्ड करण बिलिमोरिया को भी थचर के अंतिम संस्कार के लिए आमंत्रित किया गया। बिलिमोरिया ने कहा कि मैंने लंदन में एक छात्र के तौर पर अपनी आंखों से देखा कि इस देश में बदलाव आ रहा है। मार्गरेट थचर ने जो कुछ भी हासिल किया वह अद्भुत था। इस मौके पर 4000 अधिकारियों को तैनात किया गया है। बोस्टन मैराथन में सोमवार को हुए दोहरे बम धमाकों के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।
अंतिम संस्कार में करीब 170 देशों के प्रतिनिधि, शाही परिवार के सदस्य, नेता और वरिष्ठ राजनयिक मौजूद रहेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 17, 2013, 18:36