दक्षिणी मैक्सिको में ‘मृत’ उम्मीदवार ने जीता चुनाव -In southern Mexico `dead` candidate won the election

दक्षिणी मैक्सिको में ‘मृत’ उम्मीदवार ने जीता चुनाव

मैक्सिको सिटी : चुनाव में किसी पद पर चुने जाने के लिये उम्मीदवार का जिंदा होना आवश्यक है लेकिन मैक्सिको में अभियोजक इस बात की जांच कर रहे हैं कि मृत घोषित किया गया एक व्यक्ति कैसे दक्षिण मैक्सिको में एक गांव का मेयर चुन लिया गया ।

ओक्साका शहर के नजदीक सान अगस्टीन अमेटेंगो में लेनिन कारबल्लिडो ने रविवार को बहुत कम मतों से चुनाव जीत लिया । इस जीत के साथ मामला खत्म नहीं हुआ बल्कि एक नये विवाद का जन्म हो गया । एक मृत्यु प्रमाणपत्र सामने आया जिसमें इस बात का संकेत है कि कारबल्लिडो की वर्ष 2010 में बीमारी में मौत हो गई थी ।

ओक्साका में अधिकारियों ने कहा कि मृत्यु प्रमाण पत्र पर एक सार्वजनिक पंजीकरण अधिकारी ने हस्ताक्षर किया है लेकिन मौत फर्जी है ।

अभियोजकों ने कहा कि कारबल्लिडो के परिजनों ने इस मृत्यु प्रमाणपत्र का इस्तेमाल पुलिस से बचने के लिये किया था ताकि उसे वर्ष 2004 के बलात्कार के एक मामले में गिरफ्तार नहीं किया जा सके । (एजेंसी)

First Published: Friday, July 12, 2013, 11:39

comments powered by Disqus