दक्षिणी यमन में झड़पों में छह की मौत

दक्षिणी यमन में झड़पों में छह की मौत

सना : दक्षिणी यमन में झड़पों में पिछले 24 घंटों में अलकायदा के पांच आतंकवादी और सरकार समर्थित एक कबाइली लड़ाका मारा गया है। एक सैन्य अधिकारी ने कहा कि अबयान प्रांत के शोकरा कस्बे के आस पास ये झड़पें वर्तमान सरकार के आतंकवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत हुईं।

अधिकारी ने कहा कि सेना ने अलकायदा के संदिग्ध आतंकवादियों को खोजने के लिए इलाके के घरों में छापेमारी की। उन्होंने कहा कि दो अन्य कबाइली लड़ाके और दो सैनिक घायल भी हुए हैं।

सेना और स्थानीय कबाइली अलकायदा को कस्बों और गांवों से दूर रखने के लिए संयुक्त प्रयास के तहत कार्रवाई करते हैं। सरकारी बलों ने मई में शोकरा को अलकायदा के आतंकवादियों के कब्जे से हासिल किया था। आतंकवादियों ने पिछले साल मौके का फायदा उठाते हुए इस कस्बे पर अपना आधिपत्य जमा लिया था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 9, 2012, 12:30

comments powered by Disqus