Last Updated: Tuesday, October 2, 2012, 17:03
सोल : दक्षिण कोरिया में मंगलवार को दो विभिन्न संयंत्रों के दो रिएक्टर को बंद कर दिया गया।
‘कोरिया हाइड्रो एंड न्यूक्लियर पावर’ (केएचएनपी) ने कहा कि दोनों रिएक्टरों में विकिरण का कोई खतरा नहीं है।
योंगवांग संयंत्र और शिंगोरी संयंत्र के रिएक्टरों को बंद किया गया है। इनके सिस्टम में कुछ खराबी आ गई थी, हालांकि दोनों स्थानों की परेशानियों में फर्क है।
केएचएनपी के एक प्रवक्ता ने कहा, दोनों स्थान की समस्याओं में कोई अंतर नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 2, 2012, 17:03